हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा..!
कर दे नज़रे करम मुझ पर, मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ, दीवाना हूँ तेरा
जो लड़की आपकी बात सुन कर, आपको पागल कहती है ना वही आपसे सच्ची मोहब्बत करती है।
नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता ।
चाहे तू मुझे कभी मिले या न मिले..लेकिन मेरे हिस्से की भी सारी खुशी तुझे मिले।
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है…मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है।
दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है..क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है।
तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमे कोई शक नही, तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नही।
ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम, वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर।
प्यार का रिश्ता इतना मजबूत होना चाहिए कि किसी तीसरे इंसान की वजह से कभी न टूटे।
हम चाह कर भी तुमसेज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते, क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है।
किसी से प्यार करो तो इतना करो कि वो, आपको छोड़ के जाए तो किसी का हो न पाए।
अगर तुम्हें याद करने का कोई मीटर होता तो सबसे ज्यादा बिल हमारा ही आता।
जब से तुम्हे देखा है किसी और को देखने का मन ही नही करता।
कोई नही था, कोई नही होगा, तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब।
साल तो हर साल बदलेगा पर तुम्हारे लिए मेरा प्यार नही बदलेगा।
मेरे खुश रहने के लिए बस इतना ही काफी है कि तुम हमेशा मेरे पास रहो।
तरस जाओगे मेरे लब से एक भी बात सुनने को प्यार की बात तो दूर हम तुमसे शिकायत भी नही करेंगे।
बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग जिनके हाँथ में मिलने के बाद बिछड़ने की लकीर नही होती है।
कोई किसी का नही होता जब दिल भर जाता है तो लोग याद करना भी भूल जाते हैं।
अगर अगले जन्म में भी मोहब्बत हो मुझे तो सिर्फ तुमसे हो।
इतनी जगह तो बना ही ली है मैंने तुम्हारे दिल मेकल जो न भी रहूँ तो भी याद करोगे।
वो जिसे जीने की वजह कहते हैं ना मेरे लिए वही हो तुम।
काश वो आये और गले लगाकर कहे पागल मुझसे भी रहा नही जाता तेरे बिना।
कितनी वाकिफ़ थी वो मेरी मोहब्बत से वो रो देती थी और मैं हार जाता था।
जिसको दुआओं में मांगा तू है वही रहनुमा तेरे बिना है मुश्किल एक भी कदम चलना।
No comments:
Post a Comment
Hello Dear Friends Please Skip & Spam Na Kare. Comment Kar Ke Bataye Post Kesi Lagi. Or Post Share Jarur Kare.. Ap Sabhi Ko Apna Kimti Samay Dene Ke Liye Thank You So Much.....